नोएडा में कार से युवकों ने लहराया टॉय गन, पुलिस ने किया गिरफ्तार, निकल गई सारी हेकड़ी, घर भेजा इतने का चालान

नोएडा से सड़क पर अपना दबदबा दिखाने के चक्कर में टॉय गन लहराने का मामला सामने आया है।जहां एक युवक एक्सयूवी 500 कार से हाथ बाहर निकालकर पिस्टल लहराते हुए नजर आ रहा है।पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर 30 हजार रुपये का ई-चालान काटा है।

Aug 8, 2024 - 16:46
नोएडा में कार से युवकों ने लहराया टॉय गन, पुलिस ने किया गिरफ्तार, निकल गई सारी हेकड़ी, घर भेजा इतने का चालान
एक्सयूवी कार से युवक ने लहराया गन  

आज कल के युवा दोस्तों के बीच अपना स्वैग दिखाने के लिए अलग अलग तरीका अपनाते है। जिसके चक्कर में कई बार ये युवा कानून को हाथ में ले लेते हैं। हालांकि पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ जमकर कारवाई भी करती है। वहीं कई बार रील बना कर फेमस होने के चक्कर में भी युवाओं का स्टंटबाजी करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होता है। बता दें हाल ही में नोएडा में लोगों के बीच अपनी दबंगई दिखाने के चक्कर में टॉय गन लहराने का मामला सामने आया था। वहीं अब नोएडा पुलिस ने इस मामले एक्शन लिया है। 

एक्सयूवी कार से युवक ने लहराया गन      

बता दें हाल ही में नोएडा से सड़क पर अपना दबदबा दिखाने के चक्कर में टॉय गन लहराने का मामला सामने आया है। दरअसल, नोएडा की सड़कों पर स्टंट के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि इस मामले पुलिस के द्वारा सख्ती के बाद भी इनमें कमी नहीं आ रही है। वहीं ताजा मामला दलित प्रेरणा स्थल का है। जहां एक युवक एक्सयूवी 500 कार से हाथ बाहर निकालकर पिस्टल लहराते हुए नजर आ रहा है। हालांकि गाड़ी में काली फिल्म भी लगी हुई है। हालांकि युवक का वीडियो पीछे चल रहे राहगीरों ने फोन पर बना लिया और एक्स पर वायरल कर दिया। जिस वीडियो में लोगों ने नोएडा पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर 30 हजार रुपये का ई-चालान काटा है।

पुलिस ने काटा 30 हजार का चालान 

गौरतलब है कि इस मामले पुलिस के अनुसार वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान नोएडा के सेक्टर 12 निवासी अंश और उसका साथी सेक्टर 134 निवासी रितिक के रूप में हुई है। हालांकि दोनों ने पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया कि वे शौक में हथियार लहरा रहे थे। जबकि पूछताछ में दोनों युवकों ने यह दावा किया है कि वीडियो में दिख रही पिस्टल टॉय गन है। हालांकि फिलहाल पुलिस ने मोटर वीकल एक्ट के अंतर्गत गाड़ी का 30 हजार रुपये का चालान किया है।

पुलिस ने लिया एक्शन 

बता दें वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सयूवी से जा रहा युवक सड़क पर अपना जलवा दिखा रहा था। उनके हाथ में पिस्टल लिए लहराता देख आसपास चल रहे लोग भी चौंक गए। जबकि लोगों ने इसी बीच उसका वीडियो शूट कर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दिया। हालांकि देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। वहीं इस वीडियो यूजर्स नोएडा पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग करने लगे। वही पुलिस ने भी इस मामले में सख्ती बरतते हुए, उनके आरोपियों को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ में टॉय गन का मामला सामने आया। ट्रैफिक पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ चालान काटा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow