कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के हो सकते हैं साइड इफेक्ट, ब्रिटेन के कोर्ट वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कबूल की यह बात

कोरोना वायरस से बचने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वैक्सीन के साइड इफेक्ट के तमाम दावों के बीच कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन के कोर्ट में एक बहुत बड़ा खुलासा किया है।

Apr 30, 2024 - 12:35
कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के हो सकते हैं साइड इफेक्ट, ब्रिटेन के कोर्ट वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कबूल की यह बात

कोरोना वायरस से बचने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वैक्सीन के साइड इफेक्ट के तमाम दावों के बीच कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन के कोर्ट में एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। असम में कंपनी ने अदालती दस्तावेजों में पहली बार माना है कि कोविड-19 वैक्सीन के दुष्प्रभाव हो सकते हैं। लेकिन कंपनी की ओर से यह दावा किया गया है। ऐसे साइड इफेक्ट के मामलों की संख्या बहुत कम है। आइए जानते हैं कि कब और कितने ट्रायल के बाद कोविशील्ड वैक्सीन को मंजूरी मिली थी।
दरअसल ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोविशील्ड नाम से बनाया था। वहीं कोविशील्ड को वायरल वेक्टर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। लेकिन यह बिल्कुल ही एक अलग तकनीक थी। कोविशील्ड को चिम्पांजी में पाए जाने वाले आम सर्दी के संक्रमण के एडेनोवायरस का इस्तेमाल कर बनाया गया था। एडेनोवायरस की आनुवंशिक सामग्री SARS-CoV-2 कोरोनावायरस के स्पाइक प्रोटीन की तरह ही है। स्पाइक प्रोटीन के जरिये ही वायरस शरीर की कोशिका में एंट्री करता है। बता दें कोविशील्ड को इबोला वायरस से लड़ने वाली वैक्सीन की तरह ही बनाया गया था।

पहले चरण में 23,745 लोगों पर हुआ क्लिनिकल ट्रायल

गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट ने 23,745 से अधिक लोगों पर पहले चरण का क्लिनिकल ट्रायल किया था। इसके नतीजों में इसे 70.42 फीसदी प्रभावकारिता वाला बताया गया था। इसके दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल 1600 लोगों पर किया गया था। एस्ट्राजेनेका ने 23 नवंबर 2020 को इसके फेज-3 क्लीनिकल ट्रायल्स के नतीजे घोषित किए। इसके मुताबिक जब एक हाफ और एक फुल डोज दिया गया तो वह 90% तक असरदार रही। वहीं, दो फुल डोज देने पर 62% असरदार रही। इसके बाद सरकार ने वैक्सिनेशन प्रोगाम को मंजूरी दे दी थी और 16 जनवरी 2021 से लोगों को वैक्सीन लगने की शुरुआत हुई थी। जिन लोगों को ट्रायल के दौरान वैक्सीन दी गई, उनमें से कुछ ने सिर दर्द और हल्का बुखार होने की बात कही थी। जो सामान्य दवाई से कुछ दिन में ही ठीक हो गया था।

चार चरणों में होता वैक्सीन का परीक्षण

बता दें इंसानों पर किसी वैक्सीन का परीक्षण चार चरणों में होता है। पहले चरण में इस बात का पता लगाने की कोशिश की जाती है कि वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है। यानी वैक्सीन सुरक्षित तो है और इंसान इसे आसानी से ले सकते हैं या नहीं। दूसरे चरण में यह देखा जाएगा कि वैक्सीन का शरीर में प्रवेश रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक साबित हो रहा है या नहीं। जिससे इंसान इस वायरस से लड़ सके। तीसरे चरण में शोधकर्ता अपने निष्कर्षों की पुष्टि करते हैं कि उनके द्वारा बनाई वैक्सीन सही साबित हुई या नहीं। इसे सबसे महत्वपूर्ण अंतिम चरण माना गया है। चौथे चरण में शोधकर्ता वास्तविक दुनिया में वैक्सीन के प्रभाव पर नजर रखते हैं कि वैक्सीन प्रभावकारी साबित हो रही है या नहीं।
हालांकि 16 जनवरी 2021 को भारत में कोरोनावायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन शुरू हुआ तो गाइडलाइन साफ थी। उसमें साफ़ तौर पर कहा गया था कि कोवीशील्ड की दो डोज में चार हफ्ते यानी कि 28 दिन का अंतर रखना है। वही ज्यादा से ज्यादा 42 दिन यानी छह हफ्ते का अंतर चलेगा। लेकिन इसके बाद कोवीशील्ड के दूसरे डोज को लेकर दो बार गाइडलाइन बदल चुकी है। बता दें केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी की थी, कि कोवीशील्ड के दो डोज में 12-16 हफ्ते यानी 3-4 महीने का अंतर रखना होगा।

कोविड-19 वैक्सीन से हो सकते हैं दुष्प्रभाव 

दरअसल लोग हमेशा कोविड वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के बारे में बात करते हैं लेकिन अभी तक कोई भी इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर गंभीर नहीं है। वहीं 29 अप्रैल को यूके हाई कोर्ट में दायर दस्तावेजों में एस्ट्राजेनेका ने पहली बार स्वीकार किया कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन से दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। इससे यानी हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और प्लेटलेट्स कम हो सकते हैं। अधिकतर देशों में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन कोविशील्ड नाम से बेची गई थी। जब एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च हुई थी तब भी इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर काफी विवाद हुआ था।

राहुल गांधी ने वैक्सीन को लेकर किया था सवाल

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहले ही वैक्सीन को लेकर सवाल खड़े किए थे। उनका कहना था कोविड वैक्सीन को जल्दबाजी में बनाया गया था। इसके सभी फेज को पूरा भी नहीं होने दिया गया था। लेकिन उस वक्त कंपनी ने  कहा था कि ट्रायल के दौरान वैक्सीन का कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं देखा गया। हालांकि बताया गया कि टीकाकरण के बाद थकान, हल्का बुखार, गले में खराश जैसे लक्षण देखे गए। लेकिन मौत या गंभीर बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया।

कोविशील्ड की है 80 फीसदी खुराकें

बतातें चले कि भारत में इस वैक्सीन का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के द्वारा किया गया था। हालांकि वैक्सीन मार्केट में आने से पहले ही SII ने एस्ट्राजेनेका के साथ समझौता कर लिया था। अगर सीरम इंस्टीट्यूट की बात की जाए तो यह दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी है। वहीं कोविशील्ड की बात की जाए तो भारत में वैक्सीन की लगभग 80 फीसदी खुराकें अकेले कोविशील्ड ही हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow