पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा ने दिया इस्तीफा
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा ने दिया इस्तीफा
डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म पेटीएम (वन 97 कम्युनिकेशंस) के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही बैंक बोर्ड का गठन फिर से किया गया। आरबीआई ने नियमों का पालन नहीं करने की वजह से पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को 15 मार्च के बाद किसी भी तरह का जमा स्वीकार नहीं करने को कहा है।
विजय शेखर शर्मा ने दी जानकारी
पेटीएम ने सोमवार को नियामकीय फाइलिंग में बताया कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देवेंद्रनाथ सारंगी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल को पीपीबीएल के बोर्ड में निदेशक नियुक्त किया गया है। ये सभी लोग हाल में ही स्वतंत्र डायरेक्टर के रूप में पीपीबीएल से जुड़े थे। पेटीएम ने बताया कि जल्द ही पीपीबीएल का नया चेयरमैन चुनने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। पीपीबीएल के मुख्य कार्यकारी निदेशक सुरिंदर चावला ने बताया कि नया बोर्ड सदस्यों के मार्गदर्शन में बैंक संचालन आगे बढ़ाएगा।
पीपीबीएल में विजय शेखर शर्मा की 51 फीसदी और वन 97 कम्युनिकेशंस की 49 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, रॉयटर ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यूपीआइ लेनदेन जारी रखने के लिए पेटीएम 4 बैंकों के साथ करार कर सकता है। इसको लेकर एसबीआई बैंक, यस बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक से बात चल रही है।
What's Your Reaction?