उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आम के बाग में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आम के बाग में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

Mar 14, 2024 - 18:33
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आम के बाग में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गजरौला इलाके में गुरुवार सुबह आम के  बाग में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। उधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ गई। जहां पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक का अपनी पत्नी से तीन दिन पूर्व विवाद हुआ था। 

गजरौला में कैंटीन में काम करने वाले युवक का शव आम के बगीचे में फंदे से लटका मिला। इसकी सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को नीचे उतारा। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

दरअसल बता दें कि  यह घटना गजरौला इलाके में सलेमपुर रोड पर स्थित आम के बाग की है। गांव से पहले आम के बाग में  गांव के रहने वाले 28 वर्षीय युवक सुमित पुत्र चंद्रपाल का शव आम के बाग में पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों ने जब शव को लटका देखा तो गांव वालों को सूचना दी। सूचना मिलते ही गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। उधर सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। साथ ही शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। उधर बताया जा रहा है कि मृतक का तीन दिन पहले अपनी पत्नी से घर की किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।  माना जा रहा है कि घरेलू कलह से वजह  से दुखी होकर युवक ने सुसाइड कर लिया। उधर इस मामले में गजरौला क्राइम इंस्पेक्टर बालेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा गया है। सुसाइड के पीछे क्या कारण रहा है। इसकी जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow