आप विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ने वाली है मुसीबत : नोएडा पुलिस गिरफ्तारी के लिए बना रही है विशेष योजना

नोएडा पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक और उनके बेटे पर कार्रवाई करने को लेकर विशेष योजना बना रही है। आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस की ओर से शिकंजा कसने की तैयारी तेज कर दी गयी हैं।

May 31, 2024 - 12:12
आप विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ने वाली है मुसीबत : नोएडा पुलिस गिरफ्तारी के लिए बना रही है विशेष योजना

ऐसा लगता है आम आदमी पार्टी के एक के बाद एक नेताओं की मुसीबत लगातर बढ़ती जा रही है। दरअसल नोएडा पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक और उनके बेटे पर कार्रवाई करने को लेकर विशेष योजना बना रही है। आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस की ओर से शिकंजा कसने की तैयारी तेज कर दी गयी हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी कई मामलों को लेकर देश में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। 
हालांकि एक पुराने मामले को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है। अमानतुल्लाह खान समेत उनके बेटे को नोएडा पुलिस की कई टीम लगातार तलाश रही है। जहां नोएडा के एक पेट्रोल पंप पर मारपीट के मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे नोएडा पुलिस से लुका छिपी का खेल रहे हैं। कई सूत्रों का इसको लेकर दावा है कि अमानतुल्लाह खान ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत और वर्तमान कार्रवाई से राहत के लिए एक याचिका दायर की है।

अमानतुल्लाह के बेटे ने पेट्रोल पंप की थी मारपीट  

गौरतलब है कि अमानतुल्लाह खान के बेटे के द्वारा नोएडा के सेक्टर-95 में एक पेट्रोल पंप पर वहां के कर्मचारी से पिछले दिनों मारपीट हुई थी। जिसके बाद इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने इस मामले में  दिल्ली से आप विधायक अमानतुल्लाह खान, और उनके बेटे अनस समेत एक अन्य पर केस दर्ज किया था। हालांकि इसके बाद नोएडा पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया। लेकिन अब तक इस मामलें में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है। जबकि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान बेटे के साथ गायब हो गए। इसके बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया।

आरोपियों की लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही पुलिस

इसके बाद नोएडा पुलिस की टीम कई बार आप विधायक के घर पहुंची। लेकिन उनके घर पर पुलिस को कोई भी नहीं मिला। वहीं अमानतुल्लाह खान और बेटे अनस का नंबर भी लगातार बंद आ रहा है। बता दें पुलिस आरोपियों की लोकेशन भी ट्रेस नहीं कर पा रही है। इसी बीच चर्चा हो रही है कि अमानतुल्लाह खान पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में सरेंडर करने की अर्जी डालने की कोशिश कर रहे है। लेकिन अब तक यह पता नही चल पा रहा है कि उन्होंने सरेंडर की अर्जी डाली है या नहीं।

 हाईकोर्ट में दी सरेंडर की अर्जी 

बता दें जिला न्यायालय में इस मामले को लेकर आप विधायक के मैनेजर इकरार अहमद की गिरफ्तारी में जमानत अर्जी खारिज होने के बाद  उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि चर्चा तो यह भी है कि अमानतुल्लाह खान ने हाईकोर्ट में सरेंडर की अर्जी दी है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि विधायक अमानतुल्लाह खान कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी कर रहे हैं।

आप विधायक की बढ़ने वाली है मुश्किलें

हालांकि अब ऐसा लगता है कि आप विधायक की मुश्किलें बढ़ने वाली है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से वो लगातर नोएडा  पुलिस से आंख मिचौली का खेल, खेल रहे हैं। जहां पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर नई योजना तैयार कर रही है। फरार विधायक के खिलाफ पुलिस कुर्की की तैयारी में जुट गई है। अब तक पुलिस ने जांच के दौरान धारा-147, 149, 452, 307, 394, 34 और 3 (2) (v) एससी-एसटी एक्ट धारा की वृद्धि की है। इसके अलावा उनके बेटे अनस और सहयोगी अबु बकर के खिलाफ भी कुर्की की तैयारी की जा रही है।  
वहीं नोएडा की पुलिस धारा-82 के अंतर्गत कार्रवाई की तैयारी में जुट गयी है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर की गुंडागर्दी मामले में जल्द फरार आप विधायक अमानतुल्लाह  खान पर नोएडा पुलिस ईनाम भी घोषित कर सकती है। हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि आप विधायक और उनका बेटा पुलिस की पहुंच से दूर रहते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow