जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मुठभेड़, दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए है,
गोलीबारी जारी
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के रामनगर इलाके के जोफर गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना है. पुलिस के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान जब जोफर गांव में छिपे आतंकवादियों का सुरक्षा बलों से सामना हुआ तो सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई.पुलिस ने एक बयान में कहा, “जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान उधमपुर के रामनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जोफर गांव में आतंकवादियों का पता चला है दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं. गोलीबारी जारी है.”उधमपुर-रियासी रेंज के डीआईजी रईस मोहम्मद भट ने कहा कि उधमपुर जिले के रामनगर क्षेत्र में सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इलाके में 2-3 आतंकवादियों के घिरे होने की उम्मीद है.
